Rishabh Pant smashes four sixes against Jack Leach in Chennai Test | वनइंडिया हिंदी

2021-02-07 411

India's wicketkeeper-batsman Rishabh Pant displayed an aggressive brand of cricket to score his half-century in merely 40 deliveries on Day 3 of the ongoing Chennai Test against England. Pant, who is known for his aggressive style of batting, smashed four sixes off Jack Leach en-route his fifty. However, it is worth noting that while Pant did go for the big hits, he was also equally wary of the deliveries pitching onto the good length and took calculated risks on his way to a fifth half-century. Pant arrived at the crease when India had lost captain Virat Kohli and vice-captain Ajinkya Rahane in quick succession.

ऋषभ पंत इस समय अपने करियर के सबसे बेस्ट फॉर्म में हैं. गाबा में टेस्ट मैच जीताने के बाद से ऋषभ पंत लगातार रन बना रहे हैं और कुछ अहम पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद कर रहे हैं. चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का कमाल फिर दिखा. भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जैक लीच को रिमांड पर लेते हुए चार छक्के लगा दिए. इंग्लैंड के इस अनुभवी स्पिनर को ऋषभ पंत ने खूब धोया. और शुरूआती के चार ओवर में ही जैक लीच ने लगभग 10 की इकॉनमी रेट से 41 रन लुटा दिए. आगे बढ़-बढ़ के ऋषभ पंत ने जैक लीच को छक्का लगाया. इसके बाद उन्होंने जल्द ही 40 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक भी पूरा कर लिया. आपको बता दें, अपने पचासे पूरे करने के लिए इस युवा बल्लेबाज ने चार छक्के लगाने के अलावा चार चौके भी लगाए.

#RishabhPant #TeamIndia #Chennai